Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock Tata Motors: टाटा ग्रुप के दमदार आटो शेयर Tata Motors में आज कमजोरी नजर आ रही है. शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 389 रुपये के भाव पर आ गया है. मजबूत फंडामेंटल के बाद भी इस शेयर में एक महीने में अच्छा खासा करेक्शन आ चुका है. 1 महीने में ये शेयर करीब 21 फीसदी कमजोर हुआ है. हालांकि एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस इस गिरावट को खरीदारी का अच्छा मौका मान रहे हैं. उनका कहना है कि कंपनी के लॉन्ग टर्म और मिड टर्म आउटलुक मजबूत हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे बड़ा मार्केट शेयर होने के चलते कंपनी को आगे फायदा होगा. वहीं सुधर रही डिमांड के चलते भी कंपनी का आर्डरबुक मजबूत हो रहा है. पिच शॉर्टेट जैसे फैक्टर भी आगे कमजोर होंगे.
डिमांड बढ़ने का फायदा
IIFL, VP-रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि Tata Motors न सिर्फ मजबूत स्टॉक बल्कि मार्केट का मजबूत ब्रॉन्ड है. पिछले दिनों चिप शॉर्टेज, कोविड 19 और जियो पॉलिटिकल रिस्क के चलते स्टॉक पर असर आया है. लेकिन अच्छी खासी गिरावट के बाद इसका वैल्युएशन बेहद दमदार नजर आ रहा है. आने वाले दिनों में जैसे जैसे कारोबारी माहौल बेहतर होगा. कंपनी का बिजनेस भी मजबूत होगा. वैसे भी कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में लगातार फोकस बढ़ा रही है. ईवी में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर होने का फायदा भी कंपनी को मिलेगा. उनका कहना है कि शेयर में 370-380 रुपये के आस पास एंट्री करनी चाहिए. वहीं इसके लिए 6 महीने का टारगेट 500 रुपये से 550 रुपये रखें. जबकि 290 रुपये का एक स्टॉप लॉस लगाएं.
पॉजिटिव ट्रिगर: Tata Motors को केरला स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से 65 इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) के लिए कांट्रैक्ट मिला है. इस आर्डर में 60 Tigor EVs और 5 Nexon EV SUVs शामिल हैं.
ब्रोकरेज ने भी दी की सलाह
ब्रोकरेज हाउस मैक्वायारी ने Tata Motors के शेयर में 589 रुपये का टारगेट रखते हुए निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 289 रुपये से देखें तो शेयर 50 से 51 फीसदी रिटर्न दे सकता है. वहीं ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 575 रुपये का टारगेट दिया है. कंपनी का दिसंबर तिमाही में कुल इनकम तिमाही आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 72931.86 करोड़ रुपये रही है. जबकि सालाना आधार पर इनकम 4.50 फीसदी कम रही है.
राकेश झुनझुनवाला के पास 1.2% हिस्सेदारी
बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पास Tata Motors Ltd. की 1.2% हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 39,250,000 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 1,546.5 करोड़ रुपये है. दिसंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में 0.1 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई थी. सितंबर और जून तिमाही में उनके पास कंपनी में 1.1 फीसदी हिस्सेदारी थी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट या ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)